छपरा, नवम्बर 19 -- छपरा, हमारे संवाददाता। संभावित घने कोहरे को लेकर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा और कई एक्सप्रेस ट्रेनें निर्धारित दिनों में रद्द रहेंगी। उत्तर भारत में बढ़ते घने कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने संरक्षा के मद्देनज़र कई प्रमुख ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। आने वाले दिनों में विभिन्न तिथियों और सप्ताह के निर्धारित दिनों पर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया जा रहा है। इनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस : 1 दिसंबर से 26 फरवरी तक हर सोमवार व गुरुवार रद्द रहेगी। 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस :...