जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- नुक्कड़ पर चुनाव जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद में आज से नामांकन शुरू हो जाएगा, लेकिन अबतक किसी भी पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। यहां तक कि जनसुराज ने भी अपना पहला लिस्ट जारी किया, लेकिन उसमें जहानाबाद के एक भी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ। नगर परिषद के बाजार के कम से कम तीन चार चाय की दुकानों पर टिकट मिलने की संभावनाओं को लेकर दो दिनों से चर्चा गर्म है। रविवार को अरवल मोड़ के निकट स्थित चाय की दुकान पर बुजुर्ग, युवक, मजदूर, दुकानदार आदि चाय पीने आते हैं। एक ने आते ही कहा कि फलां का टिकट पक्का हो गया। दूसरा तर्क करने लगता तो अरे यदि इनका टिकट कन्फर्म हो गया तो उनका क्या होगा। वैसे टिकट कन्फर्म हो गया यह आप कैसे जान रहे हैं,? पटना गए थे क्या,? । नहीं नहीं, पटना नहीं गए थे हमारा भीतरी सूत्र है...