कोडरमा, जून 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड में भारी वर्षा की संभावना के मद्देनज़र मौसम विभाग द्वारा जारी हाई अलर्ट के बाद कोडरमा जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर संभावित आपदा से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार ने जलजमाव और बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नदियों, तालाबों और डैम क्षेत्र के आस-पास के इलाकों का जायजा लिया और वहां रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। बीडीओ ने ग्रामीणों से जल स्रोतों से कम-से-कम 200 मीटर की दूरी बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन हर स्तर पर स्थि...