मऊ, फरवरी 15 -- मऊ। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह की देखरेख में शुक्रवार को युवाओं को छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा को लेकर जागरूक किया गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि आज के दौर में युवाओं को अपने पूर्वजों की शौर्यगाथा के बारे में जानकारी रखना बहुत ही आवश्यक है। छत्रपति संभाजी महाराज सिर्फ एक योद्धा नहीं, बल्कि स्वराज्य के सच्चे रक्षक और स्वतंत्रता के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले महानायक थे। उनकी कहानी प्रत्येक युवा तक पहुंचाना बहुत ही जरुरी है। इस अवसर पर उज्ज्वल सिंह, सुनील यादव, अभिषेक सिंह, श्रीराम जायसवाल, सुनील दुबे, कन्हैया लाल, शरद, संतोष कुमार राय, शिखा सिंह, जूही यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...