पलामू, जुलाई 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सात जिला के 10 स्कूलों के 265 विद्यार्थी जिसमें 135 छात्र और 130 छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक- बालिकाओं की हो रही है। बीच संपन्न होगी। कराटे,ताइक्वांडो, कुश्ती, बॉक्सिंग एवं भारोत्तोलन के प्रतियोगिता होगी। उदघाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सतवीर सिंह राजा,प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि खेल के माध्यम से हार में भी मनोबल बनाए रखना, अनुशासन का पालन करना , टीम भावना, ...