कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पूरामुफ्ती स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के खिलाड़ियों ने लगातार तीसरे वर्ष संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। डा. रिजवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की तरफ से आयोजित कौशांबी इंटर स्कूल ओलंपिक गेम में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग अप 19 में कोर्स पदक जीता। पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के छात्र सुजीत कुमार ने 1500 मीटर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक, निधि यादव ने 800 मीटर में कांस्य पदक, तीन हजार मीटर में रजत पदक, भाला फेक में सुजीत कुमार व निधि ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ में आर्यन कुमार ने जनपद रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष अन्डर 19 वर...