मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद। केंद्रीय विद्यालय संभागीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 26 अप्रैल से 28 अप्रैल को झांसी में आयोजित की गई थी, जिसमें केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद के भानु प्रताप सिंह ने 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में निकुंज केवीएस बबीना कैंट झांसी के मुक्केबाज को फर्स्ट राउंड आरएससी कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजीव गोयल, महासचिव व बॉक्सिंग कोच एसके क्षेत्री,नीरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, अजीत अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, पंकज शर्मा ,योगेंद्र कुमार व प्राचार्य संगीता जेदी, पीटीआई सुधीर कुमार, गोविंद सिंह चौहान आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...