गंगापार, अगस्त 17 -- श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज घटवा, करछना में 18 अगस्त को प्रातः नो बजे से संभागीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें बालक व बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अगले दिन 19 अगस्त को इसी स्थल पर जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खेल सचिव बुलंद प्रताप राय ने बताया कि संभाग करछना के सभी क्रीड़ाध्यक्ष अपने छात्र-छात्राओं को समय से प्रतियोगिता स्थल पर लेकर आएंगे। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...