कोडरमा, अप्रैल 23 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। पटना संभागीय जूडो प्रतियोगिता में कोडरमा पीएम श्री जवाहर नवोदय ने ओवरऑॉल ट्रॉफी जीता है। कोडरमा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 21 से 23 अप्रैल तक आयोजित पटना संभागीय जूडो प्रतियोगिता में कोडरमा नवोदय विद्यालय ने 36 स्वर्ण,चार रजत पदक के साथ ट्रॉफी पर कब्जा किया। जबकि रांची जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने दो स्वर्ण,आठ रजत,चार कांस्य पदक जीत कर उप विजेता रहा। प्रतियोगिता में बिहार- झारखंड के आठ नवोदय विद्यालय से 100 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था l विद्यालय के प्राचार्य पंकज राणा ने बताया है कि प्रतियोगिता सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता भोपाल के लिए पटना संभागीय जूडो से क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोडरमा जूडो संघ के सचिव प्रिंस मिश्रा,शिक्षक...