कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी के हुबलाल इंटरमीडिएट कालेज में सोमवार को सम्भागीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में हुबलाल कालेज की टीम ने बाजी मारा। आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में हुबलाल इंटर कॉलेज विजेता रहा। अंडर 17 बालक वर्ग में भी हुबलाल इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज विजेता रहा। अंडर 19 बालिका वर्ग में महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज विजेता तो अंडर 17 बालिका वर्ग में छेदीराम राजाराम इंटर कॉलेज सैनी विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज से दीपक कुमार, विद्यालय क्रीड़ाध्यक्ष अजीत कुमार तथा अन्य शिक्षक साथी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...