चतरा, मई 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। हज़ारीबाग केंद्रीय विद्यालय में आयोजित संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिमरिया चतरा के 24 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान गबड्डी और क्रिकेट में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर बोकारो, द्वितीय स्थान पर चतरा तो तृतीय स्थान पर पतरातू की टीम रही। हालांकि पूरे प्रतियोगिता में ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कबड्डी अंडर 17 में विरोधी टीम को धूल चटा देने वाले सिमरिया केंद्रीय विद्यालय के हिमांशु कुमार, शिवम कुमार और आयुष राज का चयन रांची रीजन संभागीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी बंगलोर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इतना ही नहीं अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में विरोधी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नेवाले बल्लेबाज स...