मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मण्डल के संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद ने सोमवार को राजगढ़ सहकारी समिति के क्रयकेंद्र का निरीक्षण किए। उन्होंने क्रयकेंद्र प्रभारी को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिए। कहा कि किसानों से सम्पर्क कर धान खरीद में तेजी लाई जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न होने पाए। उन्होंने बताया कि मण्डल के तीनों जिलों में अबतक 444.44 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। इसमें सोनभद्र में सर्वाधिक 264.28 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। मौसम साफ होते ही धान खरीद में तेजी लाने के लिए अफसरों ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। विंध्याचल मण्डल के संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद ने राजगढ़ पहुंचकर साधन सहकारी समिति के क्रयकेंद्र का निरीक्षण किए। यहां बोरा और कांटा मौके पर मौजूद मिला। क्रय केंद्र प्रभा...