गंगापार, अगस्त 20 -- करछना संभाग की बालक संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, महुआरी करछना में किया गया। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की टीमें आमने-सामने रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना के प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर ने फीता काटकर किया। इस दौरान खेल सचिव बुलंद प्रताप राय ने खिलाड़ियों को नियमों की जानकारी दी और खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग में करछना टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं जूनियर एवं सीनियर वर्ग में सर्वोदय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज ने बाजी मारते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में नि...