बरेली, नवम्बर 5 -- बरेली। नगर निगम के मीटिंग कक्ष में मंगलवार को संभव दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल दो शिकायतें पहुंची। नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण, निर्माण, सफाई संपत्ति कर बिलों में आ रही गड़बड़ियों जैसे विभिन्न शिकायतों को सुना और कई का मौके पर निस्तारण किया। लोगों ने गलियों में कूड़े के ढेर, नालियों की सफाई न होना, जलभराव के कारण हो रही समस्याओं के साथ ही शहर में बढ़ते अतिक्रमण और कर बिलों में त्रुटि की शिकायतें भी कीं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाएगा ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...