बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। नगर निगम के मीटिंग कक्ष में मंगलवार को संभव दिवस में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कुल सात शिकायतें पहुंची। अधिकारियों ने अवैध कब्जा, निर्माण, सफाई और संपत्ति कर बिलों में आ रही गड़बड़ियों जैसी शिकायतों को सुना और कुछ का निस्तारण मौके पर कर अन्य शिकायतों को भी जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया। संभव दिवस पर पहली शिकायत पुराना शहर निवासी नाजिर खां ने दर्ज कराई उन्होंने बताया कि मोहल्ले में पानी की सप्लाई कई दिनों से बंद है। इस पर जल कल विभाग के अधिकारियों ने जल्द निस्तारण करने की बात कही, दूसरी शिकायत के सीबीगंज निवासी मनुऔतार ने की उन्होने बताया कि उनके इलाके में बड़ी संख्या में अवैध कब्जे हैं जिससे आवागमन प्रभावित होता है। इसी प्रकार शांति विहार निवासी बनवारी यादव ने सीवर टैंक का अवैध निर्माण, चकमहमूद निवासी कजा...