मथुरा, सितम्बर 16 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन के जोनल कार्यालयों में आयोजित संभव दिवस में मंगलवार को कुल 23 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। मंगलवार को भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में अपर आयुक्त सौरभ सिंह ने जनसुनवाई की।जनसुनवाई में सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, मुख्य अभियंता निर्माण संजय चौहान, अधिशासी अभियंता जल राम कैलाश, सहायक अभियंता जल हेमेंद्र गौतम, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र, अवर अभियंता विद्युत यांत्रिकी शैलेश सिंह व सफाई निरीक्षक सौरभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...