शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहरवासियों को मूलभूत सुविधाओं व उनकी समस्याओं का हल करना निगम की प्राथमिकता में शामिल हैं। नागरिकों को भी संभव जनसुनवाई में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। उक्त बातें नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र ने सम्भव के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई दिवस में कहीं। संभव जनसुनवाई में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दु, नाली निर्माण एवं कर विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को रखा गया। जिसमें नगर आयुक्त ने 5 शिकायतों में 3 का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष के निस्तारण को अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। नगरायुक्त ने समस्त नगरवासियों से अपील कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस में सक्रिय प्रतिभाग कर नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्...