संभल, फरवरी 26 -- संभल हिंसा के 13 आरोपियों की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई। अधिवक्ताओं की एक अधिवक्ता निधन होने पर कार्य से विरत रहने पर अगली तारीख दे दी गई। अब इनकी सुनवाई पांच मार्च को की जाएगी। मंगलवार को जिला न्यायालय स्थित अपर एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में 13 आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। जिसमें संभल व नखासा में दर्ज पांच एफआईआर के याकूब, मोहम्मद आमिद,सुभान उर्फ मुन्ना, मुस्तफा हुसैन उर्फ राजू, असद, दिलनवाज, रिहान, सज्जाउददीन उर्फ सज्जू, मौहम्मद निहाल, मोहम्मद सूफियान आदि की जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई होनी थी। सोमवार को अधिवक्ता की न्यायालय परिसर में बहस के दौरान मौत हो जाने के कारण अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसीलिए सभी के लिए अगली तारीख दे दी गई। अब इनकी जमानत अर्जी पर पांच मार्च को सुनवा...