संभल, फरवरी 20 -- संभल हिंसा के 10 आरोपियों की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई। जिसमें सभी आरोपियों के अधिवक्ताओं ने अगली तारीख के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अब इनकी सुनवाई 28 फरवरी को की जाएगी। मंगलवार को जिला न्यायालय स्थित अपर एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में 10 आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। जिसमें संभल व नखासा में दर्ज पांच एफआईआर के आरोपी रिहान, अली, बाबू, सलीम, शारिक, याकूब, आफताब, मो. आकिब, अदनान, रफी उजम्मा उर्फ रफी, शाहजेब उर्फ शहबाज के जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई होनी थी। इनके अधिवक्ताओं ने जमानत अर्जी की सुनवाई के लिए तारीख बढ़ाने का प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया था। इसके बाद न्यायालय ने अगली तारीख दे दी। अब इनकी जमानत अर्जी पर 28 फरवरी को सुनवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...