संभल, अगस्त 7 -- संभल स्थित जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने याचिका में संभल के स्पेशल जज (एमपी/एमएलए)/सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में लंबित मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने की मांग की है। मामला 24 नवंबर 2024 का है, जब संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस घटना के बाद एसआई दीपक राठी ने कोतवाली थाने में सांसद जिया उर रहमान बर्क, सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल समेत सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में दंगा भड़काने सहित कई आरोप लगाए गए हैं। सांसद जिया उर रहमान बर्क ने याचिका में गत 12 जून को दाखिल की गई चार्जशीट और 18 जून के संभल की अदालत के संज्ञान आदेश सहित पूरी कार्यवाही रद्द करने की ...