लखनऊ, अप्रैल 16 -- -वैकल्पित हेडिंग-सपा सांसद ने कहा-हिंसा के दिन वह संभल में नहीं थे -न्यायिक जांच आयोग ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछा -सांसद ने कहा-न्याय मिलने की पूरी उम्मीद आयोग के दफ्तर में विधायक इकबाल भी पहुंचे थे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता संभल में पिछले साल नवम्बर में हुई हिंसा के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल मेहमूद के बेटे सुहेल ने बुधवार को न्यायिक जांच आयोग को अपने बयान दर्ज कराए। इन दोनों को आयोग ने नोटिस देकर बुलाया था। लखनऊ स्थित आयेाग के कार्यालय में करीब तीन घंटे तक इनके बयान हुए। आयोग के सदस्यों ने इनसे 24 नवम्बर को हुए बवाल का पूरा घटनाक्रम जाना। फिर उनसे कई लोगों की भूमिका और पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी को लेकर भी सवाल किए। सूत्रों के मुताबिक सांसद ने आयोग को बताया कि जिस जगह हिंसा शुरू हुई, वहां सर्वे...