संभल, फरवरी 15 -- शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल 74 और उपद्रवियों के पोस्टर पुलिस ने शुक्रवार को जारी किए है। इन्हें पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा कराया है। सीसीटीवी की मदद से उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस अब तक 76 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इनमें शारिक साठा गैंग के दो हत्यारोपी भी शामिल हैं। शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। जामा मस्जिद क्षेत्र के बाद नखासा क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा पर भी उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाया था। पुलिस ने भीड़ में शामिल होकर पथराव और फायरिंग करने वाले उपद्रवियों के पोस्टर शहर में चस्पा किए हैं। शुक्रवार को एएसपी श्रीश्चंद्र और कोतवाल अनुज तोमर ने शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में 74 उपद्रवियों क...