संभल, जून 21 -- संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते वर्ष हुई हिंसा मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान सीसीटीवी की सहायता से हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई जबकि अन्य दो पिता पुत्र हैं। पुलिस हिंसा में शामिल रहे अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी जबकि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हिंसा मामले में पुलिस 92 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हिंसा में शामिल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम निरंतर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा 336/2024 में चार आरोपियो...