संभल, मई 20 -- जिला न्यायालय स्थित अपर एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में संभल हिंसा मामले में तीन आरोपियों की छह जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई। जज ने सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया। सोमवार को थाना संभल के फरहीन के दो, मोहम्मद हैदर व शाहद की चार-चार जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। जिनकी सुनवाई कोर्ट द्वारा की गई, लेकिन निर्णय सुरक्षित रख लिया गया। मंगलवार को तीनों आरोपियों की जमानत अर्जियों पर निर्णय सुनाया जा सकता है। सहायक शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रताप सैनी उर्फ हरीश सैनी ने बताया कि न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...