संभल, मार्च 2 -- संभल हिंसा की जांच कर रहे तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन डीएम-एसडीएम समेत 16 लोगों के बयान दर्ज किए। दोनों दिनों में आयोग ने कुल 45 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। संभल के चार दौरों में अब तक आयोग 160 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुका है। इनमें 77 वे आरोपी भी शामिल हैं जो हिंसा के आरोप में गिरफ्तार हैं और जेल में हैं। उनके बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज किए गए। इसके अलावा, शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता मकसूद अली, अधिवक्ता कासिम जलाल और हाजी लड्डन खां ने भी अपने बयान दर्ज कराए। संभल हिंसा की जांच के लिए शासन की ओर से गठित हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज देवेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता वाली टीम ने अब तक चार दौरों में हिंसा को लेकर विस्तृत जांच की है। इस टीम में पूर्व डीजीप...