नई दिल्ली, फरवरी 18 -- उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच के आधार पर चार्जशीट तैयार कर ली गई है। एक हजार से अधिक पेज की तैयारी चार्जशीट 19 फरवरी को कोर्ट में दाखिल की जाएगी। मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटाए गए हैं। जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी। एएसपी श्रीश्चंद्र के अनुसार, एसआईटी की टीम ने गहन जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर ली है और इसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। चार्जशीट में हिंसा में शामिल लोगों के नाम, उनकी भूमिका, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों का विवरण शामिल किया गया है। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जि...