संभल, मार्च 6 -- संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद अब पुलिस ने अनोखी पहल की है। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी, जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों द्वारा इस्तेमाल की गईं ईंटों को इकट्ठा कर लिया था। जिन्हें अब शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस चौकियों के निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर के संवेदनशील इलाकों दीपा सराय और हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस चौकियां बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इन चौकियों का निर्माण उन्हीं ईंटों से किया जा रहा है, जिन्हें उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान पुलिस पर फेंका था। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में उपद्रवियों ने जिन ईंटों का प्रयोग किया था, उन्हीं ईंटों से अब पु...