संभल, फरवरी 21 -- संभल हिंसा मामले में गुरुवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में विभिन्न धाराओं में 124 आरोपप पत्र दाखिल किए गए। जबकि विभिन्न अपराधों में 106 के खिलाफ विवेचना जारी और 29 के खिलाफ गैर जमानती वारंट की कार्रवाई गई है। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। कई पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से आरोपियों को चिंहित करते हुए थाना नखासा व कोतवाली संभल में सात मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें काफी संख्या में पुलिस आरोपियों को जेल भेज चुकी है। गुरुवार को विभिन्न धाराओं के आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए। जिसमें अपराध संख्या 333 में 39 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए। जबकि विवेचना के दौरान 54 आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। ...