संभल, जनवरी 15 -- संभल हिंसा मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत द्वारा एएसपी अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब कोई बचाने नहीं आएगा। अब ये पक्षपाती पुलिसकर्मी अकेले में खाली बैठकर याद करेंगे कि भाजपा का फॉर्मूला नंबर-1 'पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो' और फॉर्मूला नंबर-2 'भाजपा किसी के सगे नहीं हैं'। यह आदेश संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर की अदालत ने थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय अंजुमन निवासी यामीन की याचिका पर दिया है। यामीन ने न्यायालय में बताया कि उनका बेटा आलम, जो बिस्कुट-...