संभल, फरवरी 21 -- यूपी के संभल हिंसा मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। कुल 4,400 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि संभल हिंसा की साजिश का मास्टर माइंड दीपा सराय निवासी गुलाम है। आरोप है कि वह दुबई में बैठे ऑटो लिफ्टर शारिक साठा के लिए देश में काम करता था। शारिक साठा ने दुबई में हिंसा की साजिश रची। मंशा देश भर में हिंसा फैलाने के लिए सर्वे वाले दिन अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को निशाना बनाना था। इनका मकसद अधिवक्ता की हत्या के बाद देशभर में दंगा फैलाकर लाभ लेने की थी।सदर कोतवाली पुलिस ने संभल हिंसा के मास्टर माइंड दीपा सराय निवासी गुलाम को गुरुवार को रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। विभिन्न धाराओं में 124 आरोप पत्र दाखिल संभल हिंसा मामले में गुरुवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में विभिन्न धाराओं में ...