संभल, मई 6 -- संभल हिंसा के एक आरोपी की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बार कोर्ट ने अगली तारीख दे दी। पिछले वर्ष संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। पथराव, तोड़फोड़ व फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घायल हो गए थे। पुलिस ने 37 लोगों को नामजद करते हुए 3750 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें से अब तक करीब 83 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बड़ी संख्या में आरोपियों द्वारा जमानत के लिए प्रार्थना दिए जा रहे हैं। सोमवार को थाना नखासा के कामरान उर्फ कमरूल की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई । सुनवाई के बाद कोर्ट ने नौ मई की तारीख दी। जबकि अब तक 142 जमानत याचिकाएं खारिज की जा चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...