संभल, अक्टूबर 26 -- यूपी के संभल में पिछले वर्ष हुई हिंसा के मामले में 'मुख्य साजिशकर्ता' शारिक साटा पर शिकंजा और सका जाएगा। साटा के खिलाफ जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी की जाएगी। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि पिछले साल यहां हुई हिंसा में शारिक साटा नाम का व्यक्ति मुख्य षडयंत्रकारी के रूप में उभर कर आया। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। उसके खिलाफ जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा। बिश्नोई ने बताया कि मुख्य आरोपी शारिक साटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल संभल में हुई हिंसा की योजना बनायी थी। संभल में यह हिंसा पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के बाद हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। एसपी ने कहा कि साटा देश छोड़कर भाग ग...