संभल, नवम्बर 28 -- बीते वर्ष शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड शारिक साठा पर अब प्रशासन ने शिकंजा और कस दिया है। लंबे समय से फरार चल रहे शारिक को पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका है, वहीं उसके खिलाफ नखासा कोतवाली में बीएनएस 209 के तहत दो मुकदमे भी दर्ज हैं। शुक्रवार को पुलिस ने शारिक साठा के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। शुक्रवार को न्यायालय सीजेएम चन्दौसी के आदेश पर पुलिस टीम ने शारिक साठा के दीपा सराय स्थित आवास पर बीएनएसएस-84 के तहत कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया। नोटिस चस्पा करते समय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ भी देखी गई। चस्पा किए गए नोटिस में साफ चेतावनी दी गई कि यदि शारिक साठा 26 दिसंबर तक अदालत में सरेंडर नहीं करता है, तो उसकी संपत्ति की कुर्की की ...