नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- यूपी के संभल हिंसा के मास्टरमाइंड और अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा तथा उसके गैंग के सदस्य रहे सिकंदर की पत्नियों के नाम दर्ज 2.31 करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार के नाम कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से गैंगस्टरों में हड़कंप मच गया है। शारिक साठा संभल के दीपा सराय का निवासी है और एक अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर है। उसके खिलाफ देशभर में कुल 54 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बीते वर्ष नवंबर में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मास्टरमाइंड भी पुलिस शारिक को ही मानती है। वहीं, उसके साथ गिरोह में शामिल हिंदूपुरा खेड़ा निवासी सिकंदर के खिलाफ भी वर्ष 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। शारिक ने अपनी पत्नी गुले रोशन और सिकंदर ने अपनी पत्नी सजा परवीन के नाम से तुर्ती...