संभल, अप्रैल 12 -- यूपी में संभल हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के सामने शुक्रवार को एसपी कृष्ण विश्नोई ने बयान दर्ज कराया। उनसे आयोग ने पूछा कि ये हिंसा अचानक भड़की या पूरी साजिश के साथ उपद्रव कराया गया। संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने आयोग को घटना से जुड़े कई साक्ष्य भी दिए। आयोग ने कुछ दिन पहले एसपी को पत्र भेजकर बयान दर्ज करने के लिए 11 अप्रैल को बुलाया था। इस पर एसपी कृष्ण विश्नोई शुक्रवार को लखनऊ में आयोग के कार्यालय पहुंचे थे। न्यायिक जाँच आयोग में रिटायर न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष और डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य है। इन लोगों ने एसपी से पूछा कि पुलिस की क्या तैयारी थी।जामा मस्जिद कमेटी ने सदर का मोबाइल फोन वापस मांगा संभल हिंसा के मामले में जेल में बंद शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडव...