संभल, जून 16 -- पिछले वर्ष नवंबर माह में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला कोट गर्वी निवासी अब्दुल समद को रविवार को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। हिंसा के इस प्रकरण में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जबकि भीड़ में शामिल चार युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक 87 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि अब्दुल समद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था। अदालत ने भी आरोपी के विरुद्ध वारंट जारी कर रखा था। रविवार को सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ढाई हजा...