संभल, दिसम्बर 19 -- संभल हिंसा के आरोपी एवं शाही जामा मस्जिद के नायब सदर लड्डन खां का शुक्रवार दोपहर करीब 1:05 बजे, संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित शाही जामा मस्जिद में नमाज के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया।नमाज अदा करते समय अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह मस्जिद में ही गिर पड़े। वहां मौजूद नमाजियों ने तुरंत उन्हें चंदौसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लड्डन खां (72) मोहल्ला कोट गर्वी के निवासी थे और शाही जामा मस्जिद में नायब सदर के पद पर कार्यरत थे। वे आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ खान के चाचा भी थे। परिवार में पत्नी परवीन जहां, तीन पुत्र सलमान, डॉ. तनवीर और शानू तथा तीन पुत्रियां हैं। शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने हार्ट अटैक स...