संभल, जून 14 -- चौबीस नवंबर 2024 को संभल के जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी । पथराव व फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपियों की ओर से लगातार कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की जा रही है। संभल हिंसा के आरोपी वारिस के अधिवक्ता ने गुरुवार को जमानत अर्जी दाखिल की थी,जिसमें कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया। इस जमानत अर्जी पर कोर्ट शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा। कोर्ट अब तक 158 जमानत अर्जी खारिज कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...