संभल, नवम्बर 25 -- शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद के दौरान 24 नवम्बर को किए गए सर्वे के समय भड़की हिंसा को एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को शहर का माहौल सामान्य दिनों से अलग दिखाई दिया। पिछले वर्ष हुई इस घटना में चार लोगों की मौत हुई थी। जबकि कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए थे। बरसी के दिन सुबह से ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। जिसके कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के प्रमुख बाजार में सुबह के समय आमतौर पर आवाजाही काफी कम देखी गई। दुकानों के शटर तो खुले पर ग्राहक न होने से व्यापारी लगभग खाली बैठे रहे। शहर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही। जिससे लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास तो था, लेकिन पुरानी यादों के चलते सुबह का वातावरण भारी और शांत बना रहा। शाही जामा मस्जिद के पीछे स्थित बाजार में दिनभर ग्राहक...