संभल, नवम्बर 24 -- हिंसा के एक साल पूरे होने पर सोमवार सुबह शहर में सुरक्षा व्यवस्था को परखने और शांति का संदेश देने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया। डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने एएसपी कुलदीप सिंह, सीओ आलोक भाटी, विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी और आरआरएफ के साथ चौधरी सराय चौराहा से पैदल भ्रमण की शुरुआत की। यह फ्लैग मार्च मोहल्ला नाला, चौधरी चरण सिंह पार्क, सूर्यकुंड मंदिर, शंकर कॉलेज चौराहा होते हुए जामा मस्जिद समेत शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुज़रा। अधिकारियों ने रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। प्रशासन का कहना है कि शहर में अमन-चैन कायम रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट पर है। फ...