संभल, फरवरी 21 -- सदर कोतवाली पुलिस ने आखिरकार संभल हिंसा के मास्टर माइंड दीपा सराय निवासी गुलाम को गुरुवार को रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह दुबई में बैठे ऑटो लिफ्टर शारिक साठा के लिए देश में काम करता था। वह दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में अवैध असलहों और चोरी की लग्जरी गाड़ियों के नेटवर्क का सरगना है। उसका गिरोह देशभर से लग्जरी गाड़ियां चोरी कराकर म्यांमार बॉर्डर तक सप्लाई करता था और बदले में विदेशी हथियार और कारतूस हासिल करता था। गुलाम ने ही हिंसा के दौरान लोगों को अवैध असलहे और कारतूस भी मुहैया कराए। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 एमएम और 32 बोर की पिस्टल, तमंचे के अलावा विदेशी कारतूस व अन्य सामान भी बरामद किया है। गुलाम ने सपा के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क से अपने संबंधों का भी खुलासा किया है। एसपी कृष...