संभल, मार्च 5 -- शहर के विवादित स्थल के दोबारा सर्वे के दौरान हुई हिंसा को 100 दिन बीत चुके हैं लेकिन आज भी हिंसाग्रस्त क्षेत्र में सैकड़ों घरों पर ताले लटके हुए हैं। ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, यह मुकदमा नखासा और सदर कोतवाली में दर्ज हुए थे। दो थानों की पुलिस व अन्य टीमें मिलकर केवल 80 आरोपियों को पकड़ पाई हैं। वहीं हिंसा में शामिल 74 उपद्रवियों के पोस्टरों को चस्पा किए 19 दिन बीत गए हैं लेकिन उनमें से भी पुलिस एक भी उपद्रवी को नहीं पकड़ पाई है। 24 नवंबर को शहर के विवादित स्थल के दोबारा सर्वे के दौरान संभल में हिंसा हुई थी, जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी भी घायल भी हुए थे। हिंसा को 100 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी हिंसाग्रस्त क्षेत्र में सैकड़ों घरों में ता...