संभल, जून 22 -- शाही जामा मस्जिद पर हवन और प्रदर्शन के मामले में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सहित छह आरोपियों और केस के विवेचक दरोगा आशीष तोमर के बयान दर्ज किए गए। मामले की अगली सुनवाई अब 5 जुलाई को होगी। मामला 7 मार्च 2025 का है जब दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आए कुछ लोगों ने संभल के विवादित स्थल पर हवन करने की अनुमति मांगी थी। प्रशासन से वार्ता के बाद इन लोगों ने हवन कर आहुति दी, लेकिन पुलिस ने इन्हें विवादित स्थल की ओर बढ़ने से रोक दिया था। इसके बावजूद 7 अप्रैल को छह लोग कथित रूप से विवादित स्थल की ओर पहुंच गए, जिन्हें तत्कालीन डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ मिलकर रोका और शांतिभंग की कार्रवाई क...