संभल, सितम्बर 10 -- संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच के लिए बुधवार मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। हिंसा की मजिस्ट्रेटी जांच कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने हिंसा में जान गंवाने वाले नईम और मोहम्मद कैफ के परिजनों के बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। बता दें कि करीब दो महीने से मजिस्ट्रियल जांच अधर में लटकी थी। शुरुआती चरण में एसडीएम दीपक चौधरी ने आम लोगों और पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज कराए थे, लेकिन मृतकों के परिजनों के बयान लंबित थे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कोतवाली और नखासा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि वे घटनास्थल और मृतकों के मोहल्लों में लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना प्रसारित करें, ताकि परिजन तय समय पर बयान दर्ज कराने आएं। मजिस्ट्रियल जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। इस रिपोर्ट का अहम पहलू मृत...