संभल, फरवरी 15 -- शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दिन हिंदूपुरा खेड़ा में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव-फायरिंग और वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगाने में शामिल एक और उपद्रवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब तक पुलिस 77 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है, अन्य उपद्रवियों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस टीम जुटी हैं। शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस हिंसा में शामिल 76 उपद्रवियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्रवार को नखासा थाना पुलिस ने हसनपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास से नाजिर निवासी हिंदूपुरा खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जामा मस्जिद पर हुई हिंसा के बाद अंजुमन चौराहे पर भीड़...