संभल, फरवरी 2 -- संभल हिंसा में पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस मिलने के बाद शारिक साठा गैंग की संलिप्तता और संभल के युवक के पाकिस्तानी मौलाना से यूट्यूब चैनल के माध्यम से संपर्क के बाद अब पुलिस हिंसा के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच करेगी। पुलिस अफसरों ने बीट सिपाहियों की मदद से शहर के लोगों की पूरी जानकारी जुटाने का फैसला किया है। इसमें यह देखा जाएगा कि कौन व्यक्ति कितने समय से किस देश या प्रदेश में रह रहा है और वहां क्या कार्य कर रहा है। इसके साथ ही विदेशी नागरिकों की भी जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान पासपोर्ट और वीजा की जांच भी की जाएगी। शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस हिंसा में अब तक 75 उपद्रवियों को गिरफ्तार...