संभल, फरवरी 21 -- संभल में 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात में से छह मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। करीब 4475 पन्नों की इस चार्जशीट में 37 नामजद और 3750 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को मजबूत करने के लिए ठोस साक्ष्य पेश किए गए हैं। संभल में हुए इस बवाल में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए थे। हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया था, जिसे लेकर पुलिस ने सात मुकदमे दर्ज किए थे। पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में छह मुकदमों की चार्जशीट दाखिल की है। संभल हिंसा की जांच में पुलिस तेजी से आगे बढ़ रही है, और अब सभी आरोपियों को कानूनी शिकंजे में लाने की तैयारी चल रही है। संभल कोतवाली में दर्ज केस...