संभल, मई 23 -- 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच एक और कदम बढ़ गई है। जांच कर रहे एसडीएम दीपक चौधरी ने सर्वे के दौरान तैनात नौ मजिस्ट्रेटों को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने को कहा है। इसके लिए पहले 19 मई की तिथि लगाई थी लेकिन कोई अधिकारी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा। अब 27 मई की तिथि लगाई गई है। अब तक मजिस्ट्रेटी जांच में एसडीएम वंदना मिश्रा, तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। लेकिन चूंकि घटना के दिन कुल 33 मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर लगाए गए थे, ऐसे में अब शेष मजिस्ट्रेटों के बयान भी आवश्यक माने जा रहे हैं। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। सुर...