संभल, फरवरी 23 -- शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए पोस्टरों का असर अब साफ नजर आने लगा है। शहरभर में चस्पा किए गए हिंसा आरोपियों के पोस्टरों से जनता से अहम सुराग मिल रहे हैं, जिससे पुलिस को कई फरार आरोपियों की जानकारी हासिल हुई है। इस पहल के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है और लोग अपराधियों की पहचान कर पुलिस को सूचित कर रहे हैं। पुलिस ने 74 आरोपियों के पोस्टर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे शाही जामा मस्जिद, एकता पुलिस चौकी, चौधरी सराय समेत कई जगहों पर चस्पा किए थे। इन पोस्टरों के माध्यम से पुलिस ने आम जनता से अपील की थी कि हिंसा में शामिल अपराधियों की पहचान कर सूचना दें, जिससे उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस अभियान का सकारात्मक असर हुआ और अब तक आधा दर्जन से अधिक आरोप...