संभल, फरवरी 15 -- संभल हिंसा के मास्टर माइंड शारिक साठा की पत्नी को पुलिस ने अवैध संपत्ति के मामले में नोटिस तामील कराया है। पुलिस अब ये साक्ष्य जुटा रही है कि शारिक साठा ने जरायम की दुनिया से कितनी अवैध संपत्ति कमाई है। शारिक साठा अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग चलाता है और फिलहाल दुबई में छिपा हुआ है। हिंसा में हथियार और पैसा मुहैया कराने के साथ ही उस पर भीड़ जुटाने का भी आरोप है। अवैध संपत्ति का पता लगाने के बाद उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। दुबई में छिपे अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा को पुलिस संभल हिंसा का मास्टर माइंड बता रही है। पुलिस इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस का दावा है कि संभल हिंसा में विदेशी हथियार और पैसे के साथ ही भीड़ जुटाने का काम भी इसके गिरोह ने किया था। पुलिस ने मंगलवार को शारि...